टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

आयकर विभाग के अधिकारियों ने मार छापा, 90 किलो सोना और कार में मिले 100 करोड़ के कैश


चेन्नई : आयकर विभाग के छापे में 100 करोड़ रुपये कैश और 90 किलो सोना बरामद किया. यह छापा चेन्‍नई में सड़क ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की कंपनी एसकेजी ग्रुप के दफ्तरों पर मारा गया था। आयकर विभाग ने सोमवार सुबह साढ़े छह बजे ‘ऑपरेशन पार्किंग मनी’ नाम से ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद तमिलनाडु में 22 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे गए। नागराजन के मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्‍वामी सहित अन्‍नाद्रमुक के कई नेताओं से करीबी संबंध हैं। रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, करीब 100 करोड़ के कैश बरामद हुए हैं, जिसका संभवतः कोई रिकॉर्ड नहीं है। खबर लिखे जाने तक रेड जारी था। यह ऑपरेशन आयकर विभाग की चेन्नई जांच टीम चला रही है। अधिकारी ने बताया कि कैश ट्रैवल बैग में भरकर पार्किंग में रखी कारों में रखे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 22 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, इनमें से 17 चेन्नई, 4 अरुप्पुकोट्टई और एक वेल्लोर के कटपडी में है। जांच मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना है। हाइवे और छोटे बंदरगाहों से जुड़ा मंत्रालय मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी के पास ही है, खबरों के अनुसार, अधिकारी जब्‍त की गई नकदी, सोने के बिस्‍कुटों और दस्‍तावेजों की जानकारी जुटा रहे हैं। विपक्षी पार्टी द्रमुक ने आरोप लगाया था कि नागराजन के पास मुख्‍यमंत्री की बेनामी संपत्ति थी और पक्षपात करते हुए सीएम के रिश्‍तेदारों को सरकारी ठेके दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button