इंफोसिस ने शुरू किया खुदरा समाधान मंच
बेंगलुरू। देश की अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने उभर रहे बाजारों में तेजी से खपत होने वाले उपभोक्ता ब्रांडों को अधिकाधिक लाभ प्रदान करने में मददगार एक नए उत्पाद मंच की शुरुआत की।इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी एन. आर. नारायण मूर्ति ने इस अवसर पर यहां कहा ‘‘हमारा नया खुदरा उत्पाद मंच उभर रहे बाजारों में वैश्विक ब्रांडों को अपने मुनाफे में वृद्धि करने में सहायक होगा।’’‘ट्रेडएज’ नाम से शुरू किए गए इस सॉफ्टवेयर मंच से वैश्विक उत्पादकों को उपभोक्ताओं की जरूरतों के बारे में जानने में मदद मिलेगी जिससे वे अपनी बिक्री और अन्य कार्य संचालन में सुधार कर सकेंगे।वैश्विक परामर्श कंपनी मैककिंसी के अनुसार 2०25 तक उभर रहे बाजारों में खुदरा उत्पादों की खपत 3००० अरब डॉलर हो जाएगी। यह वैश्विक मांग का आधा होगी और विकसित बाजारों की अपेक्षा प्रॉक्टर एंड गैंबल जैसे वैश्विक खुदरा उत्पाद ब्रांडों के तेजी से विकास के अवसर उत्पन्न करेगी।