मुम्बई : प्रवर्तन निदेशालय की मुंबई टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ईडी ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची के खास गुर्गे हुमायूं मर्चेंट को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इकबाल की अवैध संपत्ति, कारोबारी रिश्ते और राजनीतिक साठगांठ से जुड़े मामलों का लेखा जोखा हुमायूं ही रखता है. कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्री रहे एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल से जुड़े संदिग्ध प्रॉपर्टी खरीद और बिक्री मामलों में भूमिका को लेकर हुमायूं का आरोपी बनाया गया है.
हुमायूं मुंबई के वर्ली लैंड डील मामले में प्रमुख तौर पर शामिल था. ईडी को यकीन है कि हुमायूं से पूछताछ के बाद इस मामले में अहम तथ्य सामने आ सकते हैं. जानकारों के अनुसार आने वाले समय में पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल की भी मुश्किलें बढ़ सकती है.