उत्तर प्रदेशराज्य

इटावा की महिला सिपाही से सिपाहियों ने ही किया गैंगरेप

acr468-55577c3c2738916etwp07_3246152_c1_CMYझांसी के आगे मऊरानीपुर के जल विहार मेले में ड्यूटी पर आई इटावा की महिला सिपाही से चलती गाड़ी में दो सिपाहियों और एक ड्राइवर ने गैंगरेप किया। आरोपी एक सिपाही कोतवाली झांसी, दूसरा औरैया में तैनात है।

आईजी कानपुर जोन के आदेश पर महिला थाना इटावा में मुकदमा दर्ज करके पीड़िता महिला सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

झांसी जिले के मऊरानीपुर में इन दिनों जल विहार मेला चल रहा है, जिसमें बाहरी जिलों का काफी संख्या में फोर्स लगाया गया है। मेला ड्यूटी में इटावा की दो महिला कांस्टेबिल भी आई हुई थीं। 28 सितंबर को ड्यूटी से लौटते समय आरोपी दोनों सिपाहियों ने झांसा देकर उन्हें अपने चौपहिया वाहन में बैठा लिया।

योजना के तहत उन्होंने ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर दूसरी महिला कांस्टेबिल को बैठाया, जबकि पीछे सीट पर पीड़िता को। फिर आगे जो कुछ हुआ वे बेहद ही शर्मनाक है।

 
 झांसी के रास्ते पर करीब 25 किमी. दूर निकल आने के बाद कोतवाली में तैनात आरोपी सिपाही ने चालक को गाड़ी जंगल के रास्ते में ले जाने को कहा। पीड़िता ने अनहोनी की आशंका पर विरोध करते हुए सीधे चलने रहने को कहा, मगर चालक नहीं माना।
उसने गाड़ी कच्चे रास्ते पर उतार ली। पीड़िता महिला सिपाही ने बताया कि जंगल में ले जाकर दोनों सिपाहियों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद चालक ने भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

इस दरमियान आगे की सीट पर महिला साथी सिपाही बैठी रही। पीड़िता ने इटावा लौटने के बाद सीधे आईजी जोन कानपुर आशुतोष पांडेय के एक नंबर पर शिकायत की। आईजी ने महिला सिपाही को तुरंत इटावा से कानपुर बुलवाया और पूछताछ की।

जब आईजी ने उससे मुकदमा दर्ज कराने के लिए झांसी भेजने को कहा, तो पीड़िता ने कार्रवाई नहीं होने की बात कहते हुए मुकदमा इटावा में ही दर्ज करवाने की बात कही। इस पर आईजी ने इटावा एसएसपी मंजिल सैनी को तत्काल पीड़िता का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई के आदेश दिए।

रविवार को इटावा एसएसपी मंजिल सैनी ने महिला थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। इटावा की एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि मुकदमा विवेचना के लिए झांसी भेजा जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाहियों में अजय यादव, राजा भैया और उनका चालक है। तीनों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

 
 

 

Related Articles

Back to top button