राष्ट्रीय
इतालियन महिला ने साईबाबा को 28 लाख का मुकुट चढ़ाया
डोलोरस पिछले नौ वर्षो से साईबाबा की भक्त हैं। वह हर माह शिर्डी आती हैं। इससे पहले उन्होंने दो रुद्राक्ष चढ़ाया था।
शिर्डी (महाराष्ट्र)| इटली की एक बुजुर्ग महिला सेलिनी डोलोरस उर्फ साई दुर्गा ने साईबाबा को करीब 28 लाख रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया है। गुरुवार को मुकुट चढ़ाने वाली 72 वर्षीया इतालवी महिला साईबाबा की अनन्य भक्त हैं। करीब 855 ग्राम का यह मुकुट रत्न जडि़त है। श्री साईबाबा संस्थान के न्यासी सचिन तांबे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डोलोरस पिछले नौ वर्षो से साईबाबा की भक्त हैं। वह हर माह शिर्डी आती हैं। इससे पहले उन्होंने दो रुद्राक्ष चढ़ाया था। 25 लाख रुपये की रुद्राक्ष की माला स्वर्ण जडि़त है।
डोलोरस ने बताया कि वह इटली में साईबाबा का भव्य मंदिर बनवाना चाहती हैं। उन्होंने अपने प्रस्तावित मंदिर का नक्शा गुरुवार को मंदिर में साईबाबा की मूर्ति के पैरों के पास रखा था। वह मंदिर निर्माण के लिए बाबा का आशिर्वाद लेना चाहती हैं।