राज्य

इन्वेस्टर्स मीट में बाबा रामदेव का ऐलान- हरियाणा में 5 हजार करोड़ निवेश करेगी पतंजलि

47_1457428784दस्तक टाइम्स एजेंसी/ पानीपत। हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कंपनी पतंजलि हरियाणा में 5 हजार करोड़ का निवेश करेगी। इसके अलावा जाट आरक्षण के दौरान बिगड़े प्रदेश के माहौल को ठीक करना भी उन्होंने अपनी नैतिक जिम्मेदारी बताया।
 पतंजलि बनाएगी वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी व हैल्थ सेंटर
– बाबा रामदेव ने कहा है कि वे हरियाणा में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी व एक हेल्थ सेंटर खोलेंगे।
– इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर होने के नाते प्रदेश के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और शांति व्यवस्था को बहाल करना उनकी पहली जिम्मेदारी है।
– उन्होंने 4 मार्च को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में भी कहा था कि उत्तराखंड में निवेश से मन भर चुका है, अब हरियाणा में निवेश करूंगा।
जाट आरक्षण में बिगड़े माहौल के कारण नहीं आई कोई भी नई कंपनी
50 साल में पहली बार गुड़गांव में शुरू हुई इस मीट में पहले दिन 38 कंपनियों से 1.28 लाख करोड़ निवेश के करार का दावा किया जा रहा है। लेकिन निवेश करने वाली ज्यादातर कंपनियां यहां पहले से ही जमी हुई हैं, उन्होंने सिर्फ अपने विस्तारीकरण का करार किया है। सरकार के पांच माह के अथक प्रयास के बाद भी जाट आरक्षण के कारण कोई भी नई बड़ी कंपनी निवेश के लिए नहीं आई है। इस बात को हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी माना है।
 
एक दिन पहले वित्तमंत्री ने किया था शुभारंभ
इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ एक दिन पहले 7 मार्च सोमवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया था। उन्होंने कहा था कि हरियाणा लार्ज कंज्यूमर मार्केट है, यहां ह्यूमन रिसोर्स है, लोगों में काम करने की क्षमता है और यह निवेशकों को पसंद भी है। लेकिन प्रदेश में केवल गुड़गांव तक ही औद्योगिक विकास के लिए निवेश किया जा रहा है। जोकि चिंता की बात है।

Related Articles

Back to top button