जीवनशैली

इन एप्स से सीधे देख सकते हैं कपड़ो के पीछे की बॉडी, नहीं करें यूज

आज का समय टेक्नोलाॅजी का समय है। आज के समय में अगर आप के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है तो आप अपने अधिकतर काम घर पर बैठे ही कर सकते है। बिल जमा कराना, रिचार्ज करना, शांपिग करने जैसे कितने ही काम है जो स्मार्टफोन एप की सहायता से आसानी से किये जा सकते है। मोबाइल एप ने आज हमारे काम को कितना आसान बना दिया है। लेकिन तकनीक के इस युग में कई ऐसी एप भी मौजूद है जो आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। आज स्मार्टफोन के लिए ऐसे एप भी आ गये है जो किसी के भी शरीर को स्कैन कर उसकी न्यूड फोटो (body scanner app) तैयार कर सकते है। इस तरह की एप से कोई भी आपका नुकसान कर सकता है, इसलिए इस तरह की मोबाइल एप से बचना जरुरी है।

इस तरह की कइ्र्र एप आज उपलब्ध है जो किसी के भी शरीर को कपडो के अंदर से स्कैन कर उसकी न्यूड फोटो (body scanner app) तैयार कर सकती है। इस तरह की कुछ एप के नाम न्यूड इट और न्यूड स्कैनर है। हालाकि इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर पर जगह नही दी गई है। लेकिन फिर भी कइ्र्र साइट इन एप को एपीके फाइल के रुप में उपलब्ध करावा रहे है। इन एप्स के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह किसी भी व्यक्ति के बाॅडी को स्कैन कर सकती है। ये एप स्मार्टफोन के कैमरे से कनेक्ट होकर कपडो के भीतर न्यूड बाॅडी को स्कैन करते है। उसके बाद उस व्यक्ति की बिना कपडो के न्यूड फोटो तैयार कर देते है। ये एप्स एंड्राइड और आइओएस दोनो प्लेटफाॅर्म के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

लेकिन हकीकत यह है कि ये एप किसी कि भी बाॅडी को स्कैन (body scanner app) नही कर सकती। यह केवल मजाक बनाने के लिए उपलब्ध एप है। इन एप्स में इंसान के अलग-अलग अंगो की ढ़ेर सारी फोटोज पहले से ही मौजूद होती है। होता यह है कि मजाक करने वाला व्यक्ति पहले किसी व्यक्ति की फोटो खीच लेता है।

फिर इस एप की मदद से उसपर पहले से स्टोर बाॅडी पार्टस के न्यूड फोटो फिट कर दिए जाते है। फोटो देखने वाले व्यक्ति को यही लगेगा कि यह उसकी फोटो है लेकिन वास्तव में ऐसा नही होता। हालाकि यह केवल एक तरह का मजाक करने के लिए ही बनाई गई एप है। लेकिन फिर भी लोग इसका गलत फायदा भी उठा सकते है। या फिर आप मजाक का ही शिकार बन सकते है। इसलिए इस तरह की एप से सावधान रहे।

Related Articles

Back to top button