जीवनशैली

इन नेताओं का अंदाज है कुछ हटके, देखें किन फैशन ट्रेंड को करते है फॉलो

बॉलीवुड के सेलेब्स भले ही अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में रहते हों लेकिन जनाब हमारे देश के कई ऐसे दिग्गज नेता भी हैं, जिनके कपड़े पहनने का ढंग उनकी पहचान बन गया है.

ये भी पढ़ें: रियल लाइफ की इस बार्बी को, देखकर पलकें झपकाना भी भूल जाएंगे आप …

राजीव गांधी से शादी के बाद सोनिया ने भारतीय पहनावे को अपनाया. वे अक्सर सूती, सिल्क साड़ियों में देखी जाती हैं. उनका ब्लाउज भी कमर तक होता है. उनके साड़ी पहनने का ढंग बिल्कुल इंदिरा गांधी जैसा है. प्रियंका गांधी भी साड़ी पहनकर ये ट्रेंड फॉलो कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: अपने होठों के कालेपन से यूँ पाएं छुटकारा

राजीव गांधी से शादी के बाद सोनिया ने भारतीय पहनावे को अपनाया. वे अक्सर सूती, सिल्क साड़ियों में देखी जाती हैं. उनका ब्लाउज भी कमर तक होता है. उनके साड़ी पहनने का ढंग बिल्कुल इंदिरा गांधी जैसा है. प्रियंका गांधी भी साड़ी पहनकर ये ट्रेंड फॉलो कर रही हैं.  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का सफेद कुर्ता और नीली जींस, साथ में कोल्‍हापुरी चप्पल खूब पसंद की जाती है. 46 साल के राहुल गांधी का ये स्‍टाइल अब यूथ के लिए फैशन ट्रेंड बन गया है.

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता अक्सर नीली किनारी वाली सफेद साड़ी और हवाई चप्पल में दिखाई देती हैं. आप भी चाहें तो गर्मी के इस मौसम में कुछ ऐसा ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: खूबसूरत दिखना है तो इन चीजों को कीजिये अपनी डाइट में शामिल

मायावती हमेशा से ही फुल स्लीव, ढीला सलवार-सूट पहनती हैं और गले में दुप्पटा लेती हैं. अगर आप भी ढीले-ढाले कपड़ों में कंफर्ट फील करते हैं तो एक बार मायावती को फॉलो कर सकते हैं.  

जयललिता की साड़ियां लोगों को बीच काफी पॉपुलर रही हैं. भारतीय राजनीति में कहा गया कि महिला नेता साधारण साड़ी और सूट पहनें लेकिन जयललिता ने कई तरह के रंगों की साड़ियां पहनकर एक अलग पहचान बनाई थी.

ये भी पढ़ें: सुंदरता बढ़ाने के लिए दें घरेलु चीजों को तरजीह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पहनावा भले ही बेहद आम हो लेकिन मफलर पहनने के अंदाज से वह मफलर मैन के नाम से भी जानें जाते हैं.   

Related Articles

Back to top button