जीवनशैली
इन 5 तरीकों से पता लगाएं, कहीं आपका दोस्त मतलबी तो नहीं है

दुनिया में सबसे मुश्किल काम होता है किसी व्यक्ति को पहचानना। ये काम तब और मुश्किल हो जाता है जब आप अपने किसी खास दोस्त के बारे में यह निश्चय नहीं कर पा रहे हों कि वो आपका सच्चा दोस्त है या नहीं। बता दें, आज दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर कोई अपने खास दोस्तों को याद करता है। पर क्या आप जानते हैं कि एक अच्छे सच्चे दोस्त और मतलबी दोस्त के बीच में क्या फर्क होता है। आइए जानते हैं।

आपका सच्चा दोस्त आपके हर सीक्रेट को जानकर उसे राज ही रखता है। सच्चे दोस्तों में कई सारे सीक्रेट्स होते हैं। जब भी आप उदास होते हैं तो उसका कंधा आपको रोने के लिए मिलता है। दुख या उदासी की घड़ी में वो आप तक पहुंच जाता है। टाइम पास करने वाले दोस्त तो केवल आपके साथ आपकी खुशी के पल शेयर करते हैं।
आपका सच्चा दोस्त हर कीमत पर आपकी मदद करने को तैयार रहता है। सच्चे दोस्त चाहे साथ रहे या न रहें, साथ पढ़े या न पढ़ें फिर भी आपसे मिलने और बात करने का वक्त निकाल ही लेते हैं।
अगर आपकी कोई बात दोस्त को अच्छी नहीं लगती तो वो आपसे बात करता है। आपको तुरंत माफ भी कर देता है लेकिन मतलबी दोस्त हमेशा आपसे लड़ते रहते हैं। पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं।याद रखें जो आपकी सफलता में आपके साथ खड़ा होता है जो आपकी खुशी में आपसे ज्यादा खुश दिखे, वही आपका सच्चा दोस्त होता है।