इलाहाबाद के बाद अब शिमला को भाजपा सरकार बनाना चाहती है ‘श्यामला’
हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य की राजधानी शिमला का नाम बदलकर ‘श्यामला’ करना चाहती है। कई हिंदू संगठन ‘शिमला’ नाम को ब्रिटिश राज की निशानी मानकर लंबे समय से बदलने की मांग करते चले आ रहे हैं। शुक्रवार (19 अप्रैल) की शाम जखु मंदिर पर दशहरा पर्व मनाने पहुंचे लोगों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा,” ब्रिटिश राज आने से पहले शिमला को श्यामला के नाम से जाना जाता था। मेरी सरकार जनता से शहर का नाम बदलने के संबंध में उनकी राय लेगी। शिमला शहर का नाम बदलने की मांग उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद तेज हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा,”शिमला का नाम बदलने में कोई नुकसान नहीं है। ये शहर अंग्रेजों से जुड़ा रहा है। 1864 से लेकर भारत की आजादी तक शिमला अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहा है।” विश्व हिंदू परिषद लंबे वक्त से सरकार से शहर का नाम बदलने की मांग कर रहा है। हालांकि, साल 2016 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव खारिज कर दिया था। उन्होंने तर्क दिया था कि शिमला अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल है।
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अमन पुरी ने कहा,”गुलामी शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक भी हो सकती है। हमें गुलाम बनाने वालों के दिए हुए नामों से चिपके रहना मानसिक गुलामी का प्रतीक है। शहर का नाम बदलना एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। देश ब्रिटिश राज के बहुत से प्रतीकों से खुद को दूर कर चुका है। लेकिन हिमाचल में, ब्रिटिश काल के बहुत सारे अवशेष बचे हुए हैं।” उन्होंने कहा,”ब्रिटिश अफसर श्यामला नहीं कह पाते थे और इसीलिए उन्होंने शिमला का नाम बदलकर श्यामला कर दिया था।
इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद राज्य पर्यटन विभाग द्वारा संचालित होने वाले पीटरहॉफ होटल का नाम बदलकर महाकाव्य रामायण के रचयिता ऋषि वाल्मीकि के नाम पर करना चाहता है। पीटरहॉफ, कभी भारत के गर्वनर जनरल और ब्रिटिश काल में वायसरॉय का निवास स्थल हुआ करता था। आजादी के बाद इसी भवन में पंजाब हाई कोर्ट चला करता था। इसी भवन में महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में नाथू राम गोडसे पर मुकदमा चलाया गया था। बाद में इसे राज्य के राजभवन के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा। इस भवन में राजभवन बनने से पहले आग भी लगी थी और इसे सन 1991 में फिर से बनवाया गया था।
विश्व हिंदू परिषद की ये भी मांग है कि मशहूर डलहौजी का नाम बदलकर क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा जाए। जबकि नूरपुर कस्बे का नाम बदलकर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए योद्धा राम सिंह पठानिया के नाम पर रखा जाए। वर्तमान में नूरपुर कस्बे का नाम मुगल महारानी नूरजहां के नाम पर है।
राज्य में विरोधी पार्टी कांग्रेस ने शिमला का नाम बदलने के प्रस्ताव को बकवास बताते हुए इसका विरोध किया है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा,” कस्बे का नाम बदलने की बजाय सरकार को शहर और राज्य की समस्याएं दूर करने पर जोर देना चाहिए। उन्हें लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए। नाम बदलने से कोई मदद नहीं मिलने वाली है। देश की राजधानी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में पिस्टल दम पर दबंगई दिखाने वाले आशीष पांडेय ने घटना पर एक वीडियो जारी करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। होटल हयात में हंगामा मचाने के बाद आशीष के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो गया था