राज्यराष्ट्रीय

इलाहाबाद मंडल के पांच डाक्टर निलंबित

medicalइलाहाबाद। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने आज इलाहाबाद मंडल के पांच डाक्टरों को निलंबित कर दिया। इसमें तीन इलाहाबाद एवं दो फतेहपुर के डाक्टर हैं। साथ ही काल्विन के सीएमएस डा.अभयराज सिंह को महानिदेशक स्वास्थ्य कार्यालय से संबद्ध कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन गुरुवार को पुलिस लाइन पहुंचे। यहां एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। इसी के बाद उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि काल्विन अस्पताल के सीएमएस डा.अभयराज सिंह के खिलाफ काफी शिकायतें मिलीं, उन्हें महानिदेशक स्वास्थ्य कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इसी प्रकार बेली अस्पताल के डा.अभिषेक मिश्र के बारे में माना जा रहा है कि वह प्राइवेट प्रैक्टिस में व्यस्त हैं जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरांव सीएचसी में तैनात डा.राजेश कुमार व मांडा में तैनात डा.डीएन सिंह को भी शिकायत मिलने पर निलंबित कर दिया गया। इसी प्रकार फतेहपुर के डा.मनीष और डा.कमलेश को निलंबित कर दिया गया है। कई और डाक्टरों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं जिसकी जांच हो रही है।

Related Articles

Back to top button