सिर्फ एक मैच लड़ने के लिए वर्ल्ड चैंपियन को मिलेंगे 350 करोड़ रुपए
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/floyd-mayweather-conor-mcgregor_1484376268.png)
विश्व विख्यात बॉक्सर फ्लॉय्ड मेवेदर का नाम कौन नहीं जानता। बॉक्सिंग से रिटायर हो चुके मेवेदर समय-समय पर अपनी वापसी के संकेत देते रहे हैं। मगर रिंग में मेवेदर की वापसी संभव नहीं हुई और यह अभी सिर्फ एक कयास हैं।
हालांकि मेवेदर की वापसी एक बार फिर रिंग में वापसी की ओर इशारा कर रहे हैं। मेवेदर को इस बार एक ऐसा ऑफर मिला है, जिसे मना करने से पहले वो कई दफा सोचेंगे। लेकिन इस बार मेवेदर को बॉक्सिंग रिंग में उतरने के लिए यह ऑफर नहीं मिला है।UFC का चलन भले ही भारत में पश्चिम में इसका जबरदस्त क्रेज है। इसी को देखते हुए UFC के अध्यक्ष डाना व्हाइट ने फ्लॉय्ड मेवेदर को UFC रिंग में उतरने का ऑफर दिया है। डाना व्हाइट ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।व्हाइट ने कहा कि उन्होंने मेवेदर को 25 मिलियन डॉलर यानी 172 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था, अगर वो रिंग में कॉनोर मैकग्रेगॉर के खिलाफ उतरने के लिए राजी हो जाएं। मेवेदर जहां बॉक्सिंग के बादशाह है, तो वहीं मैकग्रेगॉर MMA के सरताज हैं। दोनों को इस मैच के लिए बराबर रकम मिलेगी।इससे पहले कॉनोर मैकग्रेगॉर ने कहा कि वो मेवेदर के साथ बॉक्सिंग मैच तभी करेंगे, जब उन्हें सौ मिलियन डॉलर यानी करीब 680 करोड़ रुपए की रकम दी जाए। हालांकि एक कंपनी ने उन्हें 15 मिलियन डॉलर यानी 102 करोड़ रुपए और टीवी की कमाई में से मोटा हिस्सा ऑफर किया था।