![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/इस्लाम-धर्म-का-अध्ययन-कर-रहीं-लोहान.jpg)
अभिनेत्री लिंडसे लोहान यहां के एक समुद्र तट पर बुर्किनी में दिखाई दीं। बुर्किनी मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला स्विमिंग सूट है, जो पूरे शरीर को ढकता है। मालूम हो कि लिंडसे वहां इस्लाम धर्म का अध्ययन कर रहीं है।
अभिनेत्री लिंडसे लोहान की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक बेवसाइट के मुताबिक, लोहान पिछले सप्ताह यहां फुकेट में ‘पैडल-बोर्डिग’ के दौरान बुर्किनी पहने दिखाई दी थीं। इस पोशाक में 30 साल की अभिनेत्री सिर से पांव तक ढकी हुई थीं। उनका सिर काले हुड से ढंका था, जिसने उनके कान भी ढक रखे थे। उनके इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, लोहान दो सप्ताह से थाईलैंड में छुट्टियों पर हैं। इससे पहले वह अपने परिवार से मिलने दुबई गई थीं।