अजब-गजबमनोरंजन

इस अभिनेत्री को सुपर कूल लगते है रणबीर कपूर

lisa-haydon-wallpaper-14_14_07_2016 (1)एजेंसी/ बॉलीवुड में “द शौकीन्स” और “क्वीन” जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री लीजा हेडन का कहना है कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बहुत ही स्पष्टवादी है, जबकि अभिनेता रणबीर कपूर सुपर कूल हैं।

लीजा हेडन अपनी बातों को साफ-साफ कहने में यकीन रखती हैं। फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में कैमियो रोल करने वाली लीजा ने फिल्म में साथ काम कर रहे कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही बेहतरीन कलाकार हैं।

वहीं हाल ही में फिल्म “सुल्तान” के लिए चारों तरफ प्रशंसा पा रहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बहुत प्रोफेशनल हैं और रणबीर कपूर के साथ काम करने का अपना अलग ही मजा है।

उनकी वजह से सेट पर माहौल बहुत हल्का रहता है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही उनकी फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” का निर्देशन करण जौहर ने किया है। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button