‘त्वाडा कुत्ता टॉमी’ के बाद शहनाज-यशराज मुखते के नए वीडियो ने मचाया धमाल
शहनाज गिल के बिग बॉस 13 वाले मशहूर डायलॉग ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता’ का रीमिक्स बनाकर लाइमलाइट में आए यशराज मुखते ने अब शहनाज के एक और डायलॉग पर मजेदार रीमिक्स वीडियो बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो में यशराज के साथ इस बार शहनाज भी शामिल हैं। दोनों ने साथ में खूब डांस भी किया है। यह रीमिक्स वीडियो भी शहनाज के बिग बॉस 13 वाले डायलॉग पर है, जब वह आरती से कहती हैं, such a boring day, such a boring people, कोई बात नहीं करता मेरे से। कोई प्यार नहीं करता मेरे से’।
शहनाज और यशराज के इस नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस ढेरों कॉमेंट कर रहे हैं और खूब प्यार बरसा रहे हैं। वीडियो में जिस तरह से यशराज ने रैप किया है और अपना म्यूजिकल टच दिया है, वह खूब पसंद किया जा रहा है। यशराज के साथ शहनाज की सिंगिंग और डांस ने सोने पे सुहागा वाला काम किया है। शहनाज ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को कुछ ही घंटों के अंदर 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस के अलावा अर्चना पूरण सिंह, मंदिरा बेदी और अमृता खानविलकर समेत कई सेलेब्स ने भी इस वीडियो पर रिऐक्ट किया है। अर्चना पूरण सिंह ने कॉमेंट किया, Haahhhahahahhahahahaa सुपर्ब यशराज। बहुत दिनों बाद, लेकिन मजा आ गया।