जीवनशैली

इस इंटीरियर डेकोर का क्या कहना… कोने-कोने से लेकर दीवारों तक झलकता है फैशन!

fashion-interior-1-55b84b1555dbf_lफैशन के कुछ फंडे कई बार इंटीरियर में भी लागू हो सकते हैं। जानते हैं कुछ टिप्स…

ब्लैक रंग फैशन के साथ ही इंटीरियर में भी हिट है। आप इसे बिस्तर पर, सोफे पर या टेबल पर आजमा सकते हैं।

मैटेलिक प्रिंट इंटीरियर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पर्दे, सोफा कवर या बड़ी तस्वीरों को इस प्रिंट में खरीदें। इन दिनों इंटीरियर में रिफ्लेक्शन दुनियाभर में हिट है।

स्लोगन टी-शर्ट की तर्ज पर आप दीवारों पर तस्वीरें लगवा सकती हैं, जिनपर कस्टमाइज्ड स्लोगन लिखे गए हों।

फ्रिंज और फेदर भी फैशन की तरह इंटीरियर में अपना अलग स्थान रखते हैं। ड्रॉइंग रूम में आप इन्हें जगह दे सकते हैं।

रेनबो कलेक्शन को बरसाती सीजन में उपयोग करें। इसके लिए बाथरूम और ड्रेसिंग रूम में कलरफुल डेकोरेशन रखा जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button