इस एक्टर से 4 साल बाद मंदाकिनी ने लिया था बदला
बॉलीवुड के पूर्व अभिनेता कुमार गौरव का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 11 जुलाई 1960 को दिवंगत अभिनेता राजेंद्र कुमार के घर हुआ था, उनका असली नाम मनोज तुली है. कुमार गौरव आज 57 साल के हो गए हैं. हम आपको बता रहे हैं उनके और मंदाकिनी के बीच हुए विवाद की कहानी जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
रातों रात मिली इस कामयाबी के बाद कुमार ने फैसला किया कि वो किसी भी नई एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करेंगे. उस दौरान प्रोड्यूसर दिनेश बंसल ने अपनी फिल्म ‘शीरी फरहाद’ के लिए यासमीन जोसफ (मंदाकिनी) को साइन किया था लेकिन कुमार ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया. दिनेश ने कुमार को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई.
ईराक में आतंकवाद के खिलाफ जीत पर बोले ट्रंप, ‘ISIS के दिन अब गिन-चुने’
यास्मीन इस फैसले से टूट गईं और अपने सपनों को अधूरा छोड़कर अपने घर चली गईं. कुछ समय बाद यास्मीन को पता चला कि राजकपूर एक नॉर्थ इंडियन लड़की को अपनी अगली फिल्म के लिए ढूंढ रहे हैं तो वो वापिस आकर राज कपूर से मिलीं.
राज कपूर अपनी फिल्म के लिए हीरोइन ढूंढकर थक चुके थे. जब उन्होंने यास्मीन का स्क्रीन टेस्ट लिया तो उस रोल के लिए वो राज कपूर को पसंद आ गईं और उन्होंने फौरन उन्हें अपनी फिल्म में लेने का फैसला कर लिया. इस तरह यास्मीन को फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में गंगा का रोल मिल गया. उन्होंने यास्मीन का नाम बदलकर मंदाकिनी कर दिया.
इसके बाद मंदाकिनी को कई फिल्मों के ऑफर मिले. उनमें से एक फिल्म में कुमार गौरव के अपोजिट उन्हें रोल ऑफर किया गया. इन 4 सालों में चीजें बिल्कुल बदल चुकी थी. फिल्म ‘लव स्टोरी’ के बाद कई बड़ी हिरोइनों के साथ काम करने के बाद भी कुमार की फिल्में कमाल नहीं कर पाईं. अब कोई बड़ी हिरोइन कुमार के साथ काम नहीं करना चाहती थी.