ज्ञान भंडार

गुजरात के निकाय चुनावों में भाजपा की बंपर जीत, 125 में से 109 सीटों पर कब्जा

KOZHIKODE, INDIA - SEPTEMBER 25: Prime Minister Narendra Modi with BJP President Amit Shah, senior BJP leader LK Advani and others during the BJP public meeting, on September 25, 2016 in Kozhikode, India. Modi said, "I pay my tribute to soldiers who lost their lives in Uri terror attack, the culprits won't go unpunished. Today, I want to speak to the people of Kashmir. They have started to recognise elements who oppose our country. They want their life to get back on track. Studies, trade should normalise. The process has started. The security of the people of Kashmir is the responsibility of the administration. The administration has to take steps to maintain that." (Photo by Hindustan Times via Getty Images)

महाराष्ट्र के बाद गुजरात के भी निकाय चुनावों में भाजपा ने विरोधियों को झटका देते हुए बढ़त हासिल कर ली है। गुजरात में 32 जिला पंचायत, तालुका पंचायत और नगर पालिका परिषद के लिए हुए उप चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 सीट जीत ली हैं। जबकि उसके मुख्य विरोधी कांग्रेस को मात्र आठ सीटों से संतोष करना पड़ा है।

अभी तक आए परिणामों के अनुसार बीजेपी ने कुल 125 में से 109 सीटें जीत ली हैं जबकि कांग्रेस के हिस्से में मात्र 16 सीटें ही आई हैं। खास बात ये है कि पिछले चुनावों के मुकाबले भाजपा का ग्राफ बढ़ा है तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। बीते चुनावों में भाजपा की 64 सीटें थीं जबकि कांग्रेस की 52। सूरत जिले के कनकपुर-कंसाड नगर पालिका चुनावों में कुल 28 सीटों में से भाजपा ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा।

खास बात ये है कि इन उप चुनावों को नोटबंदी के बाद भाजपा के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा था। ऐसे में भाजपा की यह जीत शीर्ष स्तर तक पार्टी में उत्साहवर्धन करने का काम करेगी। 

बता दें कि आठ नवंबर को देशभर में बड़े नोटों को बंद करने का फैसला लागू होने के बाद से ही विपक्ष ने सरकार को निशाने पर ले रखा है। आम लोगों की समस्याओं को इस मुद्दे से जोड़ते हुए कांग्रेस समेत तमाम बड़े दलों ने सरकार के फैसले को गरीबों की मुसीबत बढ़ाने वाला बताया है।

 

Related Articles

Back to top button