राज्य
इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड में काम करने से पहले लगता था डर, एक बात से थी परेशान
पटना.बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला महंता शुक्रवार को फिल्म चक्कलसपुर के प्रमोशन के लिए पटना आईं। में उर्मिला ने कहा कि मैं बॉलीवुड में काम करने से पहले एक बात को लेकर डरी हुई थी। मुझे पता चला था कि नई लड़कियों को इंडस्ट्री में कंप्रोमाइज करना पड़ता है, लेकिन मैं लकी हूं। मेरे साथ इस तरह की नौबत नहीं आई। दोनों फिल्मों की शूटिंग हुई बिहार में…
उर्मिला ने बताया कि मेरी पहली हिन्दी फिल्म “मांझी द माउंटेन मैन” थी। इस फिल्म की शूटिंग बिहार के गया में हुई थी। फिल्म चक्कलसपुर की भी शूटिंग बिहार में हुई है। इस फिल्म में मैं गांव की लड़की चंपा का किरदार निभा रही हूं, जिसे बिल्लू से प्यार हो जाता है। मैं चुलबुली लड़की का किरदार निभा रही हूं। बिहार के लोगों ने शूटिंग के दौरान काफी मदद की।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
हिन्दी बोलने में आती थी दिक्कत
मैं असम की रहने वाली हूं। शुरू में हिन्दी बोलने में थोड़ी परेशानी होती थी। बिहार की पृष्टभूमि पर बनी फिल्म के चलते कई शब्द भोजपुरी के भी थे। डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने हिन्दी और भोजपुरी भाषा में बोले जाने वाले डायलॉग की काफी प्रैक्टिस कराई, जिससे मेरी दिक्कत कम हुई।
मैं असम की रहने वाली हूं। शुरू में हिन्दी बोलने में थोड़ी परेशानी होती थी। बिहार की पृष्टभूमि पर बनी फिल्म के चलते कई शब्द भोजपुरी के भी थे। डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने हिन्दी और भोजपुरी भाषा में बोले जाने वाले डायलॉग की काफी प्रैक्टिस कराई, जिससे मेरी दिक्कत कम हुई।
थियेटर से आई फिल्म में
मेरे करियर की शुरुआत थियेटर से हुई है। मुझे सबसे पहले एक तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिला था। उसके बाद कई टीवी विज्ञापन में काम किया। धीरे-धीरे फिल्म में काम करने का ऑफर मिलने लगा। अक्षय कुमार के साथ फिल्म “पैन मैन” आने वाली है। इसके साथ ही मलयालम फिल्म का भी ऑफर मिला है।
मेरे करियर की शुरुआत थियेटर से हुई है। मुझे सबसे पहले एक तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिला था। उसके बाद कई टीवी विज्ञापन में काम किया। धीरे-धीरे फिल्म में काम करने का ऑफर मिलने लगा। अक्षय कुमार के साथ फिल्म “पैन मैन” आने वाली है। इसके साथ ही मलयालम फिल्म का भी ऑफर मिला है।