अजब-गजब

इस ऐप की वजह से फोन हो जाता है डिस्चार्ज, ऐसे रखें चार्ज

एजेन्सी/ increase-your-smartphone-battery-56695b8b5b854_lकई स्मार्टफोन यूजर शिकायत करते हैं कि अभी फोन चार्ज किया था पर कुछ ही देर में उनकी बैटरी आधी हो गई। इसके बाद आप के मन में कई सवाल आते हैं कि आपने कहीं गलत फोन तो नहीं खरीद लिया। पर इस समस्या का समाधान आप तभी कर सकते हैं जब आपको पता हो कि आपकी बैटरी जल्दी खत्म क्यों हो जाती है।

इन वजहों से जल्दी खत्म हो जाती है बैटरी

अब स्मार्टफोन को जल्दी-जल्दी चार्ज करना पड़ रहा है, तो इसकी आमतौर पर दो वजह मानी जाती हैं – या तो आपके डिवाइस में लगी बैटरी बहुत पुरानी हो गई है या फिर आप अपने अपने स्मार्टफोन पर ज़रूरत से ज़्यादा मोबाइल ऐप डाउनलोड की हुई हैं। मग़र इसकी एक बड़ी वजह और भी सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

ये है आपकी बैटरी का दुश्मन

फेसबुक ऐप आपकी बैटरी का दुश्मन है। दरअसल जब आप मोबाइल पर दूसरे काम करते हैं तो भी फेसबुक आपके फोन के बैकग्राउंड लगातार एक्टिव रहता है जिससे आपकी बैट्री जल्दी खत्म हो जाएगी।

खुद फेसबुक भी इस बात को मान चुका है और जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की बात भी कही है। मोबाइल विशेषज्ञों का तो यह भी कहना है कि आईफोन में फेसबुक ऐप हर वक्त बैटरी की पॉवर को कम करता रहता है।

कैसे रखें चार्ज

अपने फोन को लंबे समय तक चार्ज रखने के लिए उन ऐप्स को अनइंस्टाल कर दें जो आपकी बैटरी चूस जाते हैं। जैसे फेसबुक। फेसबुक के ऐप की जगह आप ब्राउजर का यूज करके फेसबुक चला सकते हैं।

Related Articles

Back to top button