स्पोर्ट्स
इस कंगारू गेंदबाज के सामने दम तोड़ देता है कोहली का मैजिक बैट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। इसी के साथ मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 166 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है।फिलहाल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा के साथ अजिंक्य रहाणे जमे हुए हैं और चौथे दिन भारत की दूसरी पारी का आगाज यही दो बल्लेबाज करेंगे। वहीं, तीसरे दिन के खेल में कप्तान कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में नाकाम हो गए।

दूसरी पारी में कोहली का आउट होना नाथन लायन के लिए खास रहा क्योंकि उन्होंने ही कोहली को पवेलियन भेजा. इस विकेट से उन्होंने जेम्स एंडरसन और और स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ दिया।
दरअसल लायन ने छठी बार कोहली को आउट किया है। नाथन ने कोहली को छठी बार आउट कर एंडरसन और ब्रॉड को पीछे छोड़ा। ब्रॉड और एंडरसन कोहली को पांच-पांच बार किया। लिहाजा कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड लायन के नाम रहा।