लखनऊस्पोर्ट्स

प्रभास-शिवम, हर्ष-मानवेंद्र और आदर्श-शिवम पाण्डेय बालक डबल्स के अंतिम आठ में

लखनऊ। यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रभास कुशवाहा व शिवम यादव, हर्ष सिंह व मानवेंद्र सिंह के साथ लखनऊ के आदर्श प्रताप सिंह व शिवम पाण्डेय की जोड़ियों ने हेमिश ग्रुप यूपी स्टेट अंडर-13 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन बालक डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों मे जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर मेें शुरू हुई इस चैंपियनशिप में बालिका डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ की निहाल मित्तल व स्कंदा पाण्डेय ने जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई।
हेमिश ग्रुप यूपी स्टेट अंडर-13 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता
बालक डबल्स के अंतिम 16 के मुकाबलों में प्रभाव कुशवाहा व शिवम यादव (यूपीबीए) ने झांसी के कृश महाजन व संरेख चैरसिया को 30-12 से, हर्ष व मानवेंद्र (यूपीबीए) ने कानपुर के अनुराग गुप्ता व पार्थ अग्रवाल को 30-14 से, लखनऊ के आदर्श व शिवम ने संतकबीर नगर के अभिषेक कुशवाहा व युवराज जोशी को 30-29 से हराया। अन्य मुकाबलों में आराध्य शर्मा व रक्षित गर्ग (बुलंदशहर व नोएडा) ने आशु बालियान व रितिक चैधरी (मुजफ्फरनगर) को 30-20 से, मोदसिर खार व मो.आतिपफ (गोरखपुर) ने प्रशांत व वंश यादव (प्रयागराज) को 30-29 से, इशमित सिंह  व रौनक गर्ग (आगरा) ने लक्ष्य ग्रोवर व युगांधर (गाजियाबाद व मुजफ्पफरनगर) को 30-16 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
बालिका डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में  आशी सिंह व तरनजीत कौर (मथुरा) ने हर्षित मेहरा व रिया पाण्डेय (नोएडा) को 30-17 से, निहाल मित्तल व स्कंदा पाण्डेय (लखनऊ) ने तान्या पाल व यशस्वी दयाल (प्रयागराज) को 30-5 से और गार्गी व सौम्या देहरान (गाजियाबाद व लखनऊ) ने ईशा सिंह व जिया सिंघल (बरेली) को 30-5 से हराकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।
बालिका सिंगल्स राउंड-32 के मुकाबलों में लखनऊ की स्कंदा पाण्डेय व सौम्या देहरान ने जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।
स्कंदा पाण्डेय ने यशस्वी राजपूत (नोएडा) 30-22 से और सौम्या ने श्रुति चैहान (नोएडा) को 30-15 से हराया। वहीं सारिका यादव (आगरा) ने अनन्या सिंह (झांसी) को 30-22 से, रिधिमा सिंह (नोएडा) ने अर्शी मिश्रा (प्रयागराज) को 30-20 से, तरनजीत कौर (मथुरा) ने विदुषी तिमश्रा (लखनऊ) को 30-16 से, अपराजिता कालरा (नोएडा) ने दिव्यांका माथुर (लखनऊ) को 30-14 से, ऐशानी सिंह (उन्नाव) ने याना गुप्ता (सैपफई स्पोट्र्स काॅलेज) को 30-7 से, सताक्षी पाल (गोरखवपुर) ने एलीजा (प्रयागराज) को 30‘-10 से, अनुकृति टंडन (कानपुर) ने दिव्यांशी चैधरी (मेरठ) को 30-12 से, ओजस्वी (मेरठ) ने रिया पाण्डेय (नोएडा) को 30-26, आदित्य यादव (गोरखपुर) ने श्रेया पोरवाल (जौनपुर) को 30-6 से, ऐशी तिसंह (मथुरा) ने अक्षिता कटियार (बरेली) को 30-5 से, वैष्णवी राजपूत (कानपुर) ने अनिका चैरसिया (लखनऊ) को 30-27 से, दिव्यांशी गौतम (आगरा) ने हर्षिता महारा (नोएडा) को 30-16 से और गार्गी (गाजियाबाद) ने प्रीति पाल (गोरखपुर) को 30-12 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं बालक सिंगल्स के राउंड-64 में यूपीबीए के शुभम शर्मा, हर्ष सिंह, मानवेंद्र सिंह, लखनऊ के सुभाष यादव, हर्ष प्रताप सिंह, आदर्श प्रताप सिंह ने जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.आरपी सिंह (निदेशक खेल, यूपी) ने किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के चेयरमैन अखिलेश कालरा एडवोकेट, अध्यक्ष अविनाश चन्द्रा, वाइस चेयरमैन राजेश सिंह, अरुण कक्कड़ (सचिव यूपी बैडमिंटन संघ), डा.सुधर्मा सिंह (कोषाध्यक्ष यूपी बैडमिंटन संघ) एवं अनिल कुमार ध्यानी (सचिव जिला बैडमिंटन संघ) आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button