स्पोर्ट्स

इस खिलाडी ने 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, करी मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

India vs South Africa Test R Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन  ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख दिया है। आर अश्विन दुनिया के संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट पूरे किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम के मैदान पर 8वां विकेट चटकाते ही उन्होंने ये कमाल कर दिखाया है।

आर अश्विन भारत की ओर से सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, दुनिया के वे संयुक्त रूप से श्रीलंकाई महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के साथ पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने अपने 66वें टेस्ट मैच में ये कमाल कर दिखाया है। ठीक इतने ही टेस्ट मैचों में महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी ये कमाल अपनी टीम के लिए किया था। मुरलीधरन को ऐसा करने में 9 साल लगे थे, जबकि अश्विन ने 8 साल से कम समय में ये कमाल कर दिखाया है।

सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट

66 मैच – मुथैया मुरलीधरन

66 मैच – आर अश्विन

69 मैच – रिचर्ज हेडली

69 मैच – डेल स्टेन

70 मैच – ग्लेन मैग्रा

आपको बता दें, भारत की ओर से आर अश्विन सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। अश्विन से पहले महान कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ये कमाल कर चुके हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों ने 70 और 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, आर अश्विन ने सिर्फ 66 मैचों में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

भारत की ओर से 350 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

100 मैच – कपिल देव

83 मैच – हरभजन सिंह

77 मैच – अनिल कुंबले

66 मैच – आर अश्विन

ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अश्विन के पास

दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 250 और सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम किया हुआ है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट अश्विन ने झटके थे। ऐसा सातवीं बार था, जब अश्विन ने 7 विकेट एक पारी में झटके हों।

Related Articles

Back to top button