बात करें इनके खानपान की तो ये खाने में सेम, बाजरा और मिर्च खाते हैं। अनाज खाने तक तो समझ में आता है लेकिन सूखी मिर्ची भला कौन खाता है..? इनके पास लकड़ी से बने औजार रहते हैं जिनसे वे काम करते हैं। ये रात का खाना खाकर, फिर शराब पीते हैं और नाच-गाना करते हुए सो जाते हैं। लेकिन सबसे अजीब बात ये है कि इस गांव के ऊपर ऐसा कौनसा परछावा है जो यहां रहने वाले इंसान से लेकर जीव-जंतु तक अंधे हैं। इसके पीछे गांव वालों की मान्यता है जिसके बारे में जानकर आपको और तेज झटका लग सकता है।
जी हां, गांव वाले इसके पीछे की वजह एक पेड़ को मानते हैं। इस पेड़ का नाम ‘लावजुएजा’ है। इसे देखने के बाद लोग अंधे हो जाते हैं। जब वैज्ञानिकों को इस बात का पता चला तो वे भी इस गांव की तरफ आकर्षित हुए। उन्होंने इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की। वैज्ञानिकों ने पाया कि जिस पेड़ को लोग रहस्यमयी समझ रहे हैं असल में वैसा कुछ था ही नहीं। उनका कहना है कि उस पेड़ को देखने के बाद भी पर्यटक तो साफ देख पाते हैं। वैज्ञानिकों ने इसके पीछे का एक अलग कारण बताया।