इस पौधे से पल में दूर हो होती है पथरी और किडनी की बड़ी से बड़ी परेशानी
![इस पौधे से पल में दूर हो होती है पथरी और किडनी की बड़ी से बड़ी परेशानी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/maxresdefault-19.jpg)
दूब घास का इस्तेमाल अक्सर धार्मिक चीजों में होता है। लेकिन शायद ही कोई ये जानता होगा कि इसका इस्तेमाल सेहत बनाने के लिए भी किया जाता है। जी, हां पूजा या किसी भी धार्मिक बात से जुड़ी चीज में दूब घास का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ये औषधिय गुणों से भी भरपूर है। जानिए आखिर क्या फायदे हैं इसके और किस तरह करना है इसका इस्तेमाल।
दूब घास के सेवन से पथरी वाले रोगियों को फायदा होता है। जो लोग पथरी से परेशान हैं वो थोड़े से पानी में दूब घास को पीसकर मिश्री मिलाकर सुबह-शाम पीने से पथरी की परेशानी कम होगी। इसके अलावा ये सिर और आंखों की बिमारी में भी असरदार होता है। अगर आप सिर दर्द से और आंखो की किसी समस्या से परेशान हैं तो पानी में doob durva grass और चुने को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस कर एक लेप तैयार करें। अब इस लेप को अपने माथे पर लगाएं। इससे आपकी सारी बिमारी दूर हो जाएगी।
doob durva grass उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिन्हें मुंह में छालों की परेशानी होती है। ऐसे में उन लोगों को दूब घास से कुल्ला करने पर राहत मिलेगी। ये किडनी की परेशानियों में भी फायदेमंद होता है। जिन लोगों को किडनी से जुड़ी कोई भी परेशानी है वो लोग दूब घास को पीस कर इसका लेप तैयार करके पेट पर लगाएं। इससे आपको राहत मिलेगी। doob durva grass शरीर का इम्यून सिस्टम बढ़ाने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं। जो शरीर को बिमारी से लड़ने की मदद करती है। साथ ही शरीर को एक्टिव रखता है।