फीचर्डव्यापार

इस बैंक के खाताधारकों मिल रहा है बंपर ब्याज, नहीं लगेगा कोई भी अतिरिक्त चार्ज

भारत में कई ऐसे बैंक हैं जो सेविंग अकाउंट्स पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं। इसके अलावा यहां मिनिमम बैलेंस रखने और एटीएम से कैश विथड्रॉल पर भी किसी प्रकार की कोई लिमिट नहीं है। जहां पब्लिक सेक्टर बैंक 4 से 5 फीसदी के बीच इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं, वहीं प्राइवेट बैंक सेविंग अकाउंट्स पर इससे कहीं ज्यादा, 7.25 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ बैंकों के बारे में…….. 

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर भड़के व्यापारी और दी चेतावनी

इस बैंक के खाताधारकों मिल रहा है बंपर ब्याज, नहीं लगेगा कोई भी अतिरिक्त चार्जएयरटेल पेमेंट बैंक
मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने इस साल की शुरुआत में अपने पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी। एयरटेल अपने पेमेंट बैंक पर कैश डिपॉजिट करने पर 7.25 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दे रहा है। हालांकि अकाउंट से पैसा निकालने और ट्रांसफर करने पर बैंक 0.65 फीसदी एवं 0.50 फीसदी चार्ज लेता है।

मान लिजिए, आपने 20000 रुपये इस अकाउंट में एक साल के लिए जमा रखे और निकाले नहीं तो आपको बैंक 725 रुपये अतिरिक्त देगा। वहीं 100 रुपये निकालने पर 6.50 रुपये लगेंगे और ट्रांसफर करने पर 5 रुपये लगेंगे। लेकिन अगर आप फंड ट्रांसफर  नहीं करते हैं तो फिर इससे बढ़िया कोई अकाउंट नहीं है। 

ये भी पढ़ें: दो दिन की गिरावट के बाद सोना हुआ 105 रुपये महंगा, 29 हजार के पार पहुंचा भाव

 डीबीएस डिजिबैंक

डीबीएस बैंक के डिजिबैंक ऐप पर आप अपना सेविंग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए पहले आपको वॉलेट की तरह रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आप अपने आधार नंबर के जरिए ई-केवाईसी को पूरा करके जीरो बैलेंस पर सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

सेविंग अकाउंट खुल जाने पर बैंक की तरफ से आपको एक डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप महीने में जितने चाहे उतने फ्री टांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा फंड ट्रांसफर पर आपको किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।  
यस बैंक में मिलता है 6 फीसदी इंटरेस्ट
प्राइवेट सेक्टर के अन्य बैंक यस बैंक में अकाउंट खोलने पर 100 रुपये से लेकर के 1 करोड़ रुपये तक जमा करवा सकते हैं। इस पर बैंक समान रुप से 6 फीसदी इंटरेस्ट देगा। 

ये भी पढ़ें: GST: बिल्डर नहीं कर पाएंगे मनमानी, फ्लैट बुक करने पर नहीं देनी होगी अतिरिक्त रकम

Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक
आरबीआई की तरफ से कुछ एनबीएफसी कंपनियों को स्मॉल बैंक शुरू करने के लिए लाइसेंस दिए गए थे। इसमें से एक Equitas 10 लाख तक के डिपॉजिट पर 6 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। इस बैंक के सेविंग बैंक अकाउंट में किसी तरह का मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरुरत नहीं है।

बैंक में अकाउंट खोलने पर आपको डेबिट कार्ड, फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन, IMPS के जरिए फ्री फंड ट्रांसफर की सुविधा और चेक बुक दी जा रही है। दूसरे बैंक में खाता खोलने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। 

 

 

 

Related Articles

Back to top button