ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर भड़के व्यापारी और दी चेतावनी
मान लिजिए, आपने 20000 रुपये इस अकाउंट में एक साल के लिए जमा रखे और निकाले नहीं तो आपको बैंक 725 रुपये अतिरिक्त देगा। वहीं 100 रुपये निकालने पर 6.50 रुपये लगेंगे और ट्रांसफर करने पर 5 रुपये लगेंगे। लेकिन अगर आप फंड ट्रांसफर नहीं करते हैं तो फिर इससे बढ़िया कोई अकाउंट नहीं है।
ये भी पढ़ें: दो दिन की गिरावट के बाद सोना हुआ 105 रुपये महंगा, 29 हजार के पार पहुंचा भाव
डीबीएस डिजिबैंक
सेविंग अकाउंट खुल जाने पर बैंक की तरफ से आपको एक डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप महीने में जितने चाहे उतने फ्री टांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा फंड ट्रांसफर पर आपको किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।
यस बैंक में मिलता है 6 फीसदी इंटरेस्ट
प्राइवेट सेक्टर के अन्य बैंक यस बैंक में अकाउंट खोलने पर 100 रुपये से लेकर के 1 करोड़ रुपये तक जमा करवा सकते हैं। इस पर बैंक समान रुप से 6 फीसदी इंटरेस्ट देगा।
ये भी पढ़ें: GST: बिल्डर नहीं कर पाएंगे मनमानी, फ्लैट बुक करने पर नहीं देनी होगी अतिरिक्त रकम
बैंक में अकाउंट खोलने पर आपको डेबिट कार्ड, फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन, IMPS के जरिए फ्री फंड ट्रांसफर की सुविधा और चेक बुक दी जा रही है। दूसरे बैंक में खाता खोलने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।