मनोरंजन
इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया पोर्न बैन पर विरोध
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/kilk.jpg)
नई दिल्ली: सरकार द्वारा पोर्न पर बैन लगाने से कई लोगों निराश हुए है तो कई सवाल भी खड़े हुए हैं। पोर्न पर बैन के बाद अलग-अलग लोगों सहित बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी सवाल खड़े किए। अब अभिनेत्री कल्कि कोच्चिलिन ने ट्वीट करते हुए सरकार के पोर्न बैन पर व्यंग्य किया है।लेकिन कल्कि ने पोर्न पर बैन को लेकर जिस अंदाज़ में ट्वीट किया है, वो सबसे अलग अंदाज़ ही है। कल्कि ने एक ट्रक के पीछे लिखे स्लोगन HORN OK PLEASE की जगह PORN OK PLEASE लिखे गए स्लोगन को ट्वीट किया है