![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/IndiaTv598f6b_preity.jpg)
आगामी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में अभिनेता सनी देओल संग बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि सनी उनके पसंदीदा एक्टर हैं।
लंबे समय बाद सनी के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर प्रीति ने कहा, ज्यादा लंबा समय नहीं रहा। मैं सेट पर वापसी के साथ खुश हूं और मुझे देओल परिवार पसंद है। वह हमेशा से मेरे दिल के करीब रहे हैं। मैं पहले उनसे डरती थी, लेकिन उनके साथ फिल्म करने पर खुश हूं, क्योंकि यह मजेदार होगी।
गौरतलब है कि फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ प्रीति की शादी के बाद पहली फिल्म है। उन्होंने लॉस एंजेलिस के जीन गुडइनफ के साथ शादी की है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल भी नजर आएंगी।