टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

इस भारतीय खिलाड़ी का खुलासा, कहा- नीरज चोपड़ा के साथ अभी भी लगता है एक कमरे में रहने में डर

नई दिल्‍ली. टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्‍ड जीतकर जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया. उन्‍होंने भारत को एथलेटिक्‍स में पहला ओलंपिक मेडल दिलाया. पूरा देश उनके गोल्‍ड का जश्‍न मना रहा है. उनके सबसे खास दोस्‍त लंबी कूद के भारतीय खिलाड़ी तेजस्विन शंकर भी इस पल काफी भावुक हैं. जब उन्‍होंने नीरज के गले में गोल्‍ड देखा तो वह अपने दोस्‍त के सामने अपने आंसूओं को छिपाने की कोशिश करते नजर आए.

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार जब भारतीय महिला हॉकी टीम के साइंटिफिक सलाहकार और अच्‍छे दोस्‍त वेन लोम्बार्ड का उनके पास वीडियो कॉल आया, उस समय वो नींद में थे. शंकर के कहा कि उन्‍होंने वीडियो कॉल उठाया और देखा कि नीरज के गले में मेडल है. वह पल उन्‍हें एक सपना लगा और तुरंत बाथरूम में जाकर चेहरा धोया और चेहरे पर टेलकम पाउडर लगाया.

शंकर ने बताया कि उस समय उनकी आंखों में आंसू थे और वह टेलकम पाउडर की मदद से उसे छुपाने की कोशिश कर रहे थे. शंकर ने बताया कि वो नीरज के साथ बैंगलोर में एक कमरे में 15 दिन रह चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी ने बताया कि नीरज भले ही अब ओलंपिक चैंपियन बन गए हैं, लेकिन उन्‍हें अभी भी नीरज के साथ एक कमरे में रहने में डर लगता है. उनके अनुसार नीरज थोड़े अव्यवस्थित हैं. उनके कमरे में घुसते ही उनके कपड़े बेड पर सूखते मिलेंगे. जुराबे कमरे के बीच में मिलेंगे. शंकर ने कहा कि हालांकि उन्‍होंने नीरज से इस बारे में कुछ नहीं कहा, क्‍योंकि उनके साथ एक कमरे में रहना बहुत बड़ी बात है.

Related Articles

Back to top button