इस भारतीय बल्लेबाज ने किया संन्यास का एलान, भारत की ओर से खेल चुका है मैच
भारतीय टीम के ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अलविदा कह दिया है। नायर को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम में मौका मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। साल 2005 में मुंबई की टीम के लिए तमिलनाडु के खिलाफ फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने वाले अभिषेक नायर अब लंबे फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे। नायर आईपीएल में मुबंई इंडियंस के लिए खेलते थे और लोअर ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे।
नायर को मुंबई की रणजी ट्रॉफी में मिली सफलताओं के लिए जाना जाता है। अभिषेक नायर ने दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और उनमुक्त चंद को मेंटॉर कर चुके हैं। इन खिलाड़ियों ने अभिषेक नायर की जमकर तारीफ की है, क्योंकि इन लोगों की फिटनेस पर उन्होंने बहुत काम किया था। नायर ने आईपीएल के 60 मैचे में 672 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रन रहा है। उन्होंने साल 2014 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था।
नायर का अंतरर्राष्ट्रीय करियर भले ही यादगार नहीं रहा, लेकिन फर्स्ट क्लास करियर में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। नायर ने 103 मुकाबलों में 5749 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 259 रन रहा और गेंद के साथ उन्होंने 173 विकेट भी लिए।
बुधवार को मुंबई के क्रिकेटर अभिषेक नायर ने लिखा कि यह मेरे लिए सम्मन की बात और मैं अपने करियर के दौरान मिले सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद देता हूं। मैंने अपना सबकुछ दिया और अब मैं कह सकता हूं कि मुझे कमबैक का कोई पछतावा नहीं है। इतना प्यार देने के लिए परिवार, दोस्त, साथी खिलाड़ी और फैंस का शुक्रिया।