![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/mufflerMan-km3F-621x414@LiveMint.jpg)
पानीपत/हिसार। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 16 अगस्त को 49 साल के हो गए। उनका जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार जिले के सिवानी मंडी में हुआ था। अरविंद केजरीवाल सर्दियों में ज्यादातर मफलर पहने नजर आते हैं, इस वजह से लोग उन्हें मफलरमैन भी बुलाते हैं।
गुजरात पहुंचते ही लोगों ने किया राहुल की गाड़ी पर पथराव, और लगाए मोदी- मोदी के नारे
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/mufflerMan-km3F-621x414@LiveMint.jpg)
बचपन से साधारण रहते थे केजरीवाल
– चाचा गिरधारीलाल का कहना है कि केजरीवाल बचपन से ही धीर-गंभीर थे। व्यापारी परिवार से होने के बाद भी उन्होंने साधारण जीवन गुजारा है।
– वे राजनीति में आकर आम आदमी नहीं बने, बल्कि आईआरएस जैसे पद पर पहुंचकर भी साधारण ही रहते थे। शुरुआत से ही पढ़ाई में ध्यान देते थे और घर से दूर 25 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाते थे।
– चाचा गिरधारीलाल का कहना है कि केजरीवाल बचपन से ही धीर-गंभीर थे। व्यापारी परिवार से होने के बाद भी उन्होंने साधारण जीवन गुजारा है।
– वे राजनीति में आकर आम आदमी नहीं बने, बल्कि आईआरएस जैसे पद पर पहुंचकर भी साधारण ही रहते थे। शुरुआत से ही पढ़ाई में ध्यान देते थे और घर से दूर 25 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाते थे।
बच्चे के पिता ने ट्यूशन टीचर को सरेआम पीटा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
नौकरी छोड़ी तो आए थे गांव
– गिरधारीलाल का कहना है कि पहली बार चुनाव लड़ने से पहले नौकरी छोड़ी तो गांव में आया था, गांव आकर उसने कहा था कि चाचाजी मैंने नौकरी छोड़ दी। मैंने कहा कि कारखाना लगवा दूं। बोला नहीं अब कुछ अलग करुंगा। फिर दिल्ली में दोबारा चुनाव हुए और जीत कर उसने वाकई में अलग करके दिखा दिया।
व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं केजरीवाल
– सिवानी मंडी से 30 किलोमीटर दूर खेड़ा गांव में 1947 से पहले अरविंद केजरीवाल के दादा मंगलचंद आकर बसे थे। उस समय मंगलचंद ने वहां पर दाल मिल लगाई थी। उनके पांच बेटे थे।
– अरविंद के पिता गोविंदराम, मुरारीलाल, राधेश्याम, गिरधारीलाल और श्यामलाल। गोविंदराम ने जिंदल उद्योग में नौकरी की और फिर हरियाणा से बाहर कई शहरों में काम किया। उनके दादा और चाचा सिवानी मंडी में आढ़त और सरसों तेल का काम करते हैं।
– सिवानी मंडी से 30 किलोमीटर दूर खेड़ा गांव में 1947 से पहले अरविंद केजरीवाल के दादा मंगलचंद आकर बसे थे। उस समय मंगलचंद ने वहां पर दाल मिल लगाई थी। उनके पांच बेटे थे।
– अरविंद के पिता गोविंदराम, मुरारीलाल, राधेश्याम, गिरधारीलाल और श्यामलाल। गोविंदराम ने जिंदल उद्योग में नौकरी की और फिर हरियाणा से बाहर कई शहरों में काम किया। उनके दादा और चाचा सिवानी मंडी में आढ़त और सरसों तेल का काम करते हैं।