इस समुद्र में नहीं डूबता कोई, और भी कई हैं रोचक तथ्य

समुद्र में अगर कोई बिना लाइफ जैकेट के तैरने की कोशिश करे तो वह निश्चिंत ही डूबेगा। लेकिन एक समुद्र ऐसा है जहां लोग बिना किसी लाइफ जैकेट के आसानी से तैरते हैं। पूरी दुनिया में डेड सी के नाम से मशहूर ये समुद्र अपनी इसी खासियत के लिए लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है। आइए हम आपको बताते हैं क्या है इस समुद्र में ना डूबने का कारण और इसके अन्य रोचक तथ्य। डेड सी जॉर्डन और इजरायल के बीच में है। इसके नाम के पीछे कारण यह है कि इसके आसपास कोई जिंदगी नहीं है। पेड़-पौधों से लेकर कोई जानवर या मछली, समुद्र में सभी चीजें मृत हैं।
इसे साल्ट सी भी कहा जाता है। इसका पानी काफी खारा है और बाकि समुद्र के मुकाबले इसमें नमक की मात्रा काफी अधिक है। नमक का इतनी मात्रा में होने के कारण यहां कोई जीव या पौधा नहीं है। इसे दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील भी कहते हैं। सेहत के लिहाज से डेड सी का काफी महत्तव है। इसके पानी में मिनरल काफी होता है वहीं पोलेन और बाकि खनिज कम होते हैं। कहते हैं कि इस समुद्र में नहाने से कई त्वचा संबंधी रोग खत्म हो जाते हैं।जहां तैरने की बात हो तो इसका कारण भी समुद्र का खारा पानी ही है। पानी में नमक ज्यादा होने के कारण यहां उछाल भी काफी रहता है जिससे कोई डूबता नहीं है।