व्यापार

इस साल मारुती का क्या है प्लान, आप भी जानिए

नोएडा में फरवरी में ऑटो एक्सपो 2018 का शुभारम्भ होगा. जहा दुनिया भर के बेहतरीन कारों ओर बाइक्स का जमावड़ा लगेगा. इस में शिरकत करने वाली दुनिया ओर देश की तमाम ऑटो कंपनियां अपने सबसे शानदार और एक्सक्लूसिव मॉडल के साथ देश के सबसे बड़े ऑटो मंच पर होगी. जहा ग्राहकों के आलावा ऑटो की दुनिया के एक्सपर्ट उनके उत्पादों का अवलोकन करेंगे और अपनी राय देंगे. कंपनियां को ऑटो एक्सपो से काफी उम्मीदें है.साल 2018 मे मारुती का क्या है प्लान ?

ऑटो एक्सपो में उनके उत्पाद की सफलता ,उस पर्टिकुलर मॉडल के भविष्य के साथ-साथ कंपनी की आगामी दशा और दिशा का निर्धारण भी करेगी.ऐसे में देश की बड़ी कंपनी मारुती भी तैयार है एक नज़र मारुती के लाइन अप पर. 2018 में आने वालो बड़ी कारों को जानिए एक साथ.

  • 2018 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नया थर्ड जेनरेशन मॉडल लॉन्च होगा .
  • आॅटो एक्सपो में लॉन्चिंग होगी .
  • इसके अलावा मारुति की कुल 6 गाड़ियां लॉन्च होनी हैं.
  • स्विफ्ट के नए मॉडल की लॉन्चिंग. मारुति सियाज के अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
  • अर्टिगा का नया मॉडल आएगा . इसका सीधा मुकाबला Fiat Punto Abarth से होगा.
  • मारुति वैगनआर को पूरी तरह से बदलकर भारत में लॉन्च करेगी.
  • Future S के कॉन्सेप्ट मॉडल को मारुति आॅटो एक्सपो में शोकेस करेगी.

Related Articles

Back to top button