इस IPS ने खोली शशिकला के VIP ठाठ की पोल, उमा भारती को कर चुकी हैं गिरफ्तार
बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. शशिकला के लिए जेल में एक अलग किचन की व्यवस्था की गई है. इस बात का खुलासा किया है आईपीएस ऑफिसर रूपा डी मुद्गिल ने.
यही नहीं रूपा ने डीजीपी सत्यनारण पर आरोप लगाए हैं कि किचन बनवाने के लिए जेल वालों ने 2 करोड़ रुपये लिए थे. इसके अलावा उन्होंने कई अवैध गतिविधियां होते देखीं. उनके मुताबिक़ उन्होंने 25 कैदियों का ड्रग टेस्ट किया जिसमें 18 को ड्रग पॉजिटिव पाया गया.
यही नहीं रूपा ने डीजीपी सत्यनारण पर आरोप लगाए हैं कि किचन बनवाने के लिए जेल वालों ने 2 करोड़ रुपये लिए थे. इसके अलावा उन्होंने कई अवैध गतिविधियां होते देखीं. उनके मुताबिक़ उन्होंने 25 कैदियों का ड्रग टेस्ट किया जिसमें 18 को ड्रग पॉजिटिव पाया गया.
अपने बेबाक और तेजतरार्र तेवर के चलते रुपा ने इससे पहले भी कई बार सिस्टम से लोहा लिया है. गौरतलब है कि बीजेपी के सांसद प्रताप सिम्हा ने एक आर्टिकल को ट्विटर पर टैग किया कि ऐसे कई अफसर हैं जिन्होंने अपनी मनचाही जगह पर ट्रान्सफर न मिलने पर अपना राज्य ही बदल लिया.
इन अफसरों में एक नाम रुपा का भी था. उन्होंने तुरंत जवाब दिया ब्यूरोक्रेसी को राजनीति से मुक्त रहने दीजिए जनाब. अफसरों को राजनीति में मत घसीटिए. क्योंकि आने वाले समय में इससे सिस्टम और समाज, दोनों को ही कोई फायदा नहीं होगा.
बता दें कि रूपा की जब मध्य प्रदेश में SP के तौर पर पोस्टिंग थी, इन्होंने उस समय की मुख्यमंत्री उमा भारती को धार्मिक दंगों के चलते गिरफ्तार किया था. बेंगलुरु में DCP के तौर पर पोस्टेड थीं, इन्होंने पुलिस वालों को VVIP लोगों की सेवा से हटा लिया था.
इन लोगों में उस समय के मुख्यमंत्री भी शामिल थे. इसके अलावा कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर बीएस येदियुरप्पा के काफिलों में गैर सरकारी ढंग से शामिल होने वाली पुलिस की गाड़ियों को निकलवा लिया था.
डी रूपा का बचपन कर्नाटक के दावनगेरे शहर में बीता. रूपा साल 2000 की बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. रूपा हमेशा से ही मल्टी टैलेंटेड रही हैं. बीए के दौरान यूनिवर्सिटी टॉपर रही हैं. वहीं, उन्होंने MA के दौरान नेट जेआरएफ का एग्जाम क्वालिफाई किया था.
इसके अलावा रूपा शार्प शूटर रहीं हैं और उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान कई अवॉर्ड जीते है. इसके अलावा रूपा NCC में रहीं, A, B और C सर्टिफिकेट पाए. यही नहीं एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर हैं. हिन्दुस्तानी संगीत में भी ट्रेनिंग है.
रूपा को साल 2016 में राष्ट्रपति से मेडल मिला है. इसके अलावा रूपा के पति मुनीश एक आईएएस अफसर हैं. रूपा दो बच्चों की मां है.