राज्यराष्ट्रीय

7वें चरण में कठुआ में 72.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

7वें चरण मे ब्लॉक कठुआ में 72.46 प्रतिशत और नगरी में 73.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
7वें चरण मे ब्लॉक कठुआ में 72.46 प्रतिशत और नगरी में 73.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

जम्मू कश्मीर मे जिला विकास परिषद और पंचायत उपचुनाव को लेकर 7वें चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुइ। जिला कठुआ के अधीन 7वें चरण में ब्लाॅक कठुआ और ब्लॉक नगरी में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुइ। मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला कोहरे के बीच भी लोग मतदान केंद्रों में पहुंचे।

वहीं दोपहर 1 बजे तक इन दोनों ब्लॉक में लगभग दोनों ब्लॉकों में 65 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वही 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया 73 प्रतिशत तक पहुंच गई। वोटिंग में बढ़ोतरी होने से साफ है कि पहली वार हो रहे डीडीसी चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त ओम प्रकाश भगत डीईपीओ ने बताया कि डीडीसी चुनाव के 7वें चरण में पंचायत के मतदान के लिए डीडीसी की 2 सीट के लिए कठुआ और नगरी निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ सरपंच रिक्त सीटों और नगर परिषद कठुआ के रिक्त वार्ड़ों के लिए मतदान संपन्न हुआ।

वहीं डीईपीआ के अनुसार कठुआ और नगरी निर्वाचन क्षेत्रों के 84 पोलिंग स्टेशन बनाऐ गए थे। जिसमें 41 पोलिंग स्टेशन ब्लाॅक कठुआ के लिए थे जबकि 43 पोलिंग स्टेशन ब्लाक नगरी के लिए बनाऐ गऐ थे।

यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना

डीईपीओ के अनुसार, ब्लॉक कठुआ में कुल मतदाताओं की संख्या 24673 है, जिनमें से 9586 पुरूष मतदाताओं ने वोट डाला जबकि 8291 महिला मतदाताओं ने वोट डाला। कठुआ ब्लॉक में कुल 17877 ने मतदान किया जोकि 72.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इसी प्रकार नगरी ब्लॉक में कुल मतदाताओं की संख्या 22657 है, जिनमें से 9175 पुरूष मतदाताओं ने वोट डाला जबकि 7429 महिला मतदाताओं ने वोट डाला। नगरी ब्लाॅक में कुल 16604 लोगों ने मतदान किया जोकि 73.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button