टॉप न्यूज़व्यापार
ईडी ने विजय माल्या की 6 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की
किंग ऑफ गुड टाइम्स विजय माल्या की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मनी लांड्रिंग मामले में विदेश भागे विजय माल्या पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी 6,630 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।
सूत्रों के अनुसार उनकी यह संपत्ति दिल्ली और मुंबई में थी।
गौरतलब है कि विजय माल्या के खिलाफ बैंक लोन धोखाधड़ी केस के तहत माल्या और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रत्यावर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या की संपत्ति को चिह्नित करना शुरू कर दिया था।
माल्या के विशेष अदालत में हाजिर नहीं होने पर प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (धन शोधन निरोधक कानून) के तहत ईडी दोबारा उनकी संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में था।