![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/07/congress-logo.jpg)
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों पर सावन के पहले सोमवार को हुए लाठीचार्ज को लेकर युवक कांग्रेस ने आठवें दिन प्रदर्शन किया और पुलिस नियंत्रण कक्ष को घेरने की कोशिश की। इसको लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करना पड़ा। बीते सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों को पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर रोका और जब कांवड़िए रुके नहीं तो उन पर जमकर लाठियां बरसाई गईं। इसी को लेकर सावन के दूसरे सोमवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष को घेरने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकन के लिए बैरिकेड लगाए थे मगर प्रदर्शनकारी उस अवरोध पर भी चढ़ गए। इसको लेकर पुलिस व प्रदर्शनकारियों में विवाद हुआ। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी कर रहे थे।