टॉप न्यूज़
उड़ी में हुए आतंकी हमले पर बोले कैप्टन, सख्त जवाब देने की जरूरत


उन्होंने कहा कि पाक द्वारा किया गया यह बहुत ही बेरहम और भड़काऊ काम है। इसे सख्ती से लिया जाना चाहिए और इसी तरीके से जवाब देना चाहिए। चार आतंकियों द्वारा घुसपैठ कर सेना केबेस पर हमला कर 17 जवानों की हत्या व 24 को जख्मी करने को सहन नहीं किया जा सकता। कैप्टन ने मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में आतंकवाद के प्रति अपनाई मनाने वाली नीति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बतौर एक देश हमें पाक को स्पष्ट शब्दों में बताने की जरूरत है कि बहुत हो गया, हम ऐसा और सहन नहीं कर सकते। कश्मीर में भी यही नीति अपनाने की जरूरत है, सेना के हाथ खोल देने चाहिए।