BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना संक्रमित


नई दिल्‍ली : पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने सोमवार दोपहर एक ट्वीट में यह जानकारी दी। प्रणब मुखर्जी ने बताया कि वे एक अन्‍य बीमारी के सिलसिले में अस्‍पताल गए थे, जहां उनकी कोविड-19 टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

पूर्व राष्‍ट्रपति ने उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को सेल्‍फ आइसोलेट करने और अपना कोविड-19 टेस्‍ट कराने की अपील की है। इस महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा तीन और केंद्रीय मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनसे पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव निकले थे। शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन अब ठीक हो गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। बीते शुक्रवार को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के 40 वर्षीय बेटे यतींद्र सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उत्‍तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी का बीते दिनों कोरोना के चलते निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button