उत्तराखंड

उत्तराखंड : अब छात्रों का होगा बीमा

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को एमबीपी महाविद्यालय में शौर्य दीवार का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जीरो बैलेंस खाता खोलने की योजना चलाई थी, उसमें आज 64 हजार करोड़ रुपया जमा हो चुका है। प्रत्येक व्यक्ति व प्रत्येक परिवार का इंश्योरेंस किया गया है। इसकी शुरूआत भी मुख्यमंत्री ने की है। शौर्य दिवार के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस देश में वीरों की पूजा नहीं होती है, वह देश समाप्त हो जाता है। उन्होंने टापर्स छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदान करने की घोषणा की। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार को पांच माह ही पूरे हो रहे हैं। जिसमें मुख्यमंत्री तीस दिन में परीक्षा और तीस दिन में ही परिणाम ढ़ाई लाख विद्यार्थियों को देने जा रहे हैं। इसके अलावा महत्वपूर्ण शैक्षणिक कलेंडर भी प्रस्तुत किया गया है। सभी कॉलेजों में शौर्य दिवार बनाई गई हैं। साथ ही कॉलेजों में ड्रेस कोड बनाने के आदेश दिए गए हैं, जो चार-पांच दिन में लागू हो जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं का जीरो बैलेंस खाता आज से खोलना शुरू कर दिया गया है। यदि किसी छात्र-छात्रा को शिक्षा ऋण उत्तराखंड में चाहिए तो उसे दस लाख रूपया दिया जाएगा।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार जनहित में कार्य कर रही है। जनता के लिए कई योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पूर्ववती कांग्रेस सरकार द्वारा एमबीपीजी महाविद्यालय में 41 कमरों के अलावा एक हॉल का निर्माण कराया गया, जिसमें अभी भी हॉल निर्माणाधीन है। इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा, नवीन दुम्का, कॉलेज प्राचार्य पीसी मेलकानी, अनिल कपूर डब्बू, प्रकाश हर्बोला, प्रदीप बिष्ट, डीके नौडियाल समेत कई लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button