उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड को मॉडल राज्य बनाना चाहते हैं पुष्कर सिंह धामी

नैनीताल/खटीमा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर जनपद के तीन दिवसीय भ्रमण के अंतिम दिन खटीमा में विभिन्न संगठनों एवं आम जनता से सीधा सवांद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड को एक मॉडल राज्य बनाना चाहते हैं। जहाँ अनुकूल वातावरण के साथ ही उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के समान अवसर हों। धामी ने कहा कि हमारी सरकार ‘नो पेंडेंसी’ पर कार्य करेगी। जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। यदि किसी भी अधिकारी के स्तर पर कोई लापरवाही प्रकाश में आई तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उत्तराखंड में उद्योगों को स्थापित करने के लिए विशेष पैकेज दिया गया था इसीलिये प्रदेश में आज उद्योग स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने भव्य स्वागत के लिए जनता का धन्यवाद किया और कहा कि मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 2027 तक उत्तराखंड को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, परिवहन, उद्योग आदि समस्त क्षेत्रों में पूरे देश में प्रथम स्थान पर लाना है, जिसके लिए आप सबका सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर यह सपना साकार करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं आपका बेटा और भाई हूँ। उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास करूँगा। इसके उपरांत उन्होंने भाजपा के मण्डल अध्यक्षों एवं महामंत्रियों के साथ बैठक कर टीम और कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मूलमंत्र दिये।’ इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम समाज के लिए नये कार्य करने की प्रेरणा देता है। इससे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए हैंडलूम एवं अन्य स्थानीय उत्पादों की खरीद पर बल दिया।

देश 15 अगस्त 2022 को अपने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में 12 मार्च से देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव सम्पूर्ण देशवासियों का कार्यक्रम है। यह समय देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का है। प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस का भी जिक्र किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, सीएमडी फाइबर कंपनी के डॉ आरसी रस्तोगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button