खटीमा: राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल के विरोध स्वरूप खटीमा के ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज तहसील परिसर में 10 घंटे का उपवास रखा। तहसील परिसर में उपवास पर बैठे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबी राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहेनिया से कुटरी (चकरपुर) तक राष्ट्रीय राजमार्ग बड़े-बड़े गड्डों में तब्दील होने के कारण प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं का व्यापक विरोध किया। इसके चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। खस्ताहाल मार्ग पर उडऩे वाली धुल से लोग बीमारियां का शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके सरकार मौन है। कांग्रेस कार्यकर्ता ने एन.एच. की दुर्दशा को सुधारने की मांग को लेकर 10 घंटे का उपवास रखा है।
आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसके बावजूद भी यदि खस्ताहाल एन.एच. का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दया किशन कालौनी ने कहा कि ट्रिपल व डबल इंजन की सरकार का दम भरने वाले मोदी तथा टीम कहां गई । कालौनी ने कहा कि खटीमा की मुख्य सड़क पहले राष्ट्रीय राजमार्ग को स्थानातंरित हुई थी अब पुनरू लोक निर्माण विभाग को स्थानतंरित होनी है, जिस कारण दोनों विभागों की आपसी खींचतान के कारण आमजनता को जबरदस्त परेशानी हो रही है। इस अवसर पर राजू जूनेजा, भुवन कापड़ी, देवेन्द्र कन्याल, प्रदीप कुमार, राज किशोर सक्सेना, उमेद सिंह, गगनदीप सिंह, नासिर खान, गणेश, राजेश राणा मौजूद थे।