उत्तराखंड

उत्तराखंड : प्रदेश में दस हर्बल पार्क बनेंगे

नई टिहरी: भारत छोड़ो आन्दोलन के तहत जिला पंचायत सभागार में संकल्प सिद्धि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कृषि व रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सभी जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विजन 2022 भारत सरकार के कार्यक्रमों को धरातल पर लाकर समाज के पिछड़े गरीब तबके के लोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए संयुक्त रुप से प्रयास करना होगा। इससे पूर्व मंत्री ने संकल्प से सिद्धि के लिए हाथ उठाकर भारत सरकार द्वारा जारी संकल्प का वाचन किया जिसे सदन में उपस्थित सभी त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने दौहराया, कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उन्होंने भारत सरकार के विजन 2022 के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को विकसित करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं औद्यानिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीकों से उत्तराखण्ड के गांवों को आर्थिकी से जोडऩा है ताकि रोजगार व पलायन जैसी समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखण्ड के 10 चयनित स्थानों पर हर्बल पार्क बनाकर स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों और कास्तकारों को समय से बीज और खाद उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने नर्सरी अधिनियम लागू किया है, जिसके तहत खराब बीज और पौध आपूर्ति करने वाले प्रतिष्ठानों व संस्थाओं के प्रति कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा पर्वतीय कास्तकारों के उत्पादों का सही मूल्य दिलाने के लिए छोटे-छोटे संग्रहण केन्द्र स्थापित किये जा रहे है साथ ही राष्ट्रीय नीति आयोग के द्वारा 11 पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक से मानक सुनिश्चित किये जा रहे हैं ताकि इन क्षेत्रों का सर्वागींण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि केरला और गोवा की तर्ज पर मार्केटिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि कास्तकार अपने उत्पाद का अपनी मर्जी से विक्रय कर सके।

Related Articles

Back to top button