उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड में भूकंप के झटके

2016_4image_19_36_575018000untitled-llदेहरादून। उत्तराखंड में पहले आग के जंगलों को जलाया, फिर भारी बारिश और बादल फटने की घटना सामने आई। जिसके चलते कई लोगों की जान गई। अब प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी

प्रदेश में आए भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। रात में 1:30 पर झटका महसूस किया गया। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि भूकम्प का केंद्र उत्तरकाशी का बॉर्डर का क्षेत्र रहा। भूकम्प की तीव्रता 3.8 मापी गई।

जिले में इससे किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह का अनुमान लगाया जा रहा था। उत्तराखण्ड भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और किसी भी समय बेहद शक्तिशाली Earthquake की चपेट में आ सकता है। हालांकि इन रिपोर्ट्स में निश्चित समय का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन आशंका है कि यह भूकंप जनवरी में आ सकता है।

Related Articles

Back to top button