देहरादून : उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसी के साथ चंपावत विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहटोदी, सपा उम्मीदवार मनोज कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी को हराकर जीत हासिल की है. गौरतलब है कि पहले दौर की मतगणना में सीएम पुष्कर पहले ही बढ़त बना चुके थे। भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी 54 हजार 121 मतों के अंतर से जीते।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।