फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड में बारिश जारी, भूस्खलन से यातायात बाधित

uttarakhand floodदेहरादून। उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर बारिश से हुए भूस्खलन के चलते धामों को जाने वाले चारों राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है जिससे सामान्य जनजीवन के अलावा चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गयी। रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ क्षेत्र और उसके आसपास भारी बारिश हुई और उखीमठ तहसील क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 103.75 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। जखोली में 47.05 मिलीमीटर, भटवाड़ी और नयी टिहरी में 28 मिलीमीटर, बड़कोट में 24.04 मिलीमीटर तथा उत्तरकाशी में 2208 मिलीमीटर, पुरोला और चिन्यालीसौड़ में 16 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा अनेक स्थानों पर हल्की बारिश होती रही। राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होते रहने से विभिन्न जगहों पर पहाड़ों से भूस्खलन हो गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कई सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया। रिषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरकाशी जिले में नेताला, मल्ला, चौड़ती तथा लालढांग में भूस्खलन का मलबा आने से बंद है। रिषिकेश-यमुनोत्री राजमार्ग सिलाईबैंड, वाडिया और जंगलचट्टी में अवरुद्ध है। रिषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग चमोली जिले में पैनीगांव, टयया पुल, पातालगंगा, पागलनाला और लामबगड़ सहित करीब आधा दर्जन जगहों पर और रिषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कांकडा, डोलिया देवी मंदिर और फाटा में अवरूद्ध है। सभी जगहों पर सीमा सड़क संगठन द्वारा मलबा साफ कर बंद सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा, पूरे प्रदेश में छोटे-बड़े 154 मोटर मार्ग भूस्खलन के मलबे के कारण अवरूद्ध हैं। रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा, यमुना सहित सभी प्रमुख नदियों और उनकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। हरिद्वार और रिषिकेश में गंगा नदी पिछले तीन दिनों से अपने चेतावनी स्तर क्रमशरू 293 मीटर और 339.5 मीटर के आसपास ही बह रही है। नदियों के जलस्तर पर सिंचाई विभाग और बाढ़ नियंत्रण विभाग लगातार नजर रखे हुए हैं। लगातार बारिश होने से सामान्य जनजीवन के अलावा चार धाम यात्रा पर भी असर पड़ा है और काफी कम संख्या में श्रद्धालु धामों के दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं। केदारनाथ, लैंचोली और भीमबली में लगातार बारिश होने के कारण गुरुवार को सोनप्रयाग में रोक कर रखे गये करीब छह श्रद्धालुओं को आज सुबह केदारनाथ के लिये रवाना कर दिया गया। उधर, गुरुवार को 15 तीर्थयात्रियों ने उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री मंदिर और छह तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किये।

Related Articles

Back to top button