हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की भी रूह कांप गई। रस्सियों के सहारे शवों का इस तरह से रेस्क्यू किया गया।

मामला शनिवार देर शाम का है। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिग्री कालेज के समीप आल वेदर रोड कटिंग के दौरान अचानक चट्टान टूटने से एक कार मलबे के साथ खाई में जा गिर गई। दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है।
शनिवार शाम करीब सवा चार बजे देवप्रयाग से 3 किमी आगे श्रीनगर की ओर ऑल वेदर रोड कटिंग कार्य चल रहा था। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों को रोका गया था। जेसीबी ने वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग साफ कर आवाजाही शुरू कराई। पहले एक ट्रक इस स्थान से गुजरा।
बाद में जैसे ही एक कार यहां से गुजर रही थी, अचानक पहाड़ी से मलबा खिसकने लगा और कार मलबे की चपेट में आकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में अलकनंदा किनारे जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे।
घटना की सूचना पर डीएम सोनिका, एसएसपी विमला गुंज्याल व एसडीएम नूपुर वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के भीतर दो घायलों को खाई से निकाल कर सड़क पर पहुंचाया गया, जबकि तीसरे घायल को निकालने में 3 घंटे का समय लगा।
एसएसपी विमला गुंज्याल ने बताया कि कार में सवार अमित बत्थर्वाल पुत्र ताजवर सिंह निवासी चटोली थाना व मुकेश बत्थर्वाल पुत्र रणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं राहुल पुत्र वीरेंद्र सती, अजय कुंवर पुत्र भगत सिंह निवासी दोनों अपर चमोली, मनोज सिंह गुसाईं पुत्र गोपल सिंह गुसाईं निवासी रागकेली, चमोली घायल हो गए।