एजेन्सी/ नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर 6.6 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप 3 बजकर 58 मिनट पर आया और इसके झटके कई मिनट तक महसूस किए गए।
इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और उत्तराखंड समेत समूचे उत्तर भारत में भी महसूस किए गए। भूकंप के बाद दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की सेवा थोड़ी देर के लिए रोक दी गई।
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक राजधानी इस्लामाबाद, पेशावर, स्वात, गिलगिट, फैसलाबाद और लाहौर में तेज झटके महूसस किए गए। जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार घबराहट में लोग अपने घरों से बाहर आ गए। अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भयानक भूकंप आया था, जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी।