उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग पर अमेरिका नरम, बोला- हम उनके दुश्मन नहीं
ये भी पढ़ें: ज़्यादा ड्राइव करने पर आपकी ज़िन्दगी को हो सकते हैं ये बड़े खतरे………
टिलरसन ने कहा, हम सत्ता में बदलाव नहीं चाहते, हम नहीं चाहते कि वहां मौजूदा सरकार का तख्ता पलट हो, हम वहां अपनी सेना को भेजने का कोई बहाना नहीं चाहते
ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, हम आपके दुश्मन नहीं हैं, हम आपके लिए खतरा नहीं हैं, लेकिन आप अभूतपूर्व तरीके से हमारे लिए खतरा दिख रहे हैं और हमें इस पर कार्रवाई करनी होगी। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल का परीक्षण किया था। इस मिसाइल समेत उत्तर कोरिया इस साल अब तक 14 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है।
रिपब्लिकन सांसद लिंडसे ग्राहम ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें बताया है कि अगर उत्तर कोरिया अपने मिसाइल कार्यक्रम पर यूं ही आगे बढ़ता रहा तो दोनों देशों अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जंग छिड़ सकती है। एनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, उन्होंने मुझसे ऐसा कहा था, मैं उन पर यकीन करता हूं।