अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया मई में परमाणु परीक्षण स्थल कर देगा बंद

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन के साथ हुई शिखर वार्ता में कहा कि वह अगले महीने देश के परमाणु परीक्षण स्थल को बंद कर देंगे. मून के कार्यालय ने यह जानकारी दी. मून के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘किम ने शिखर वार्ता के दौरान कहा कि वह मई में परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने के लिए काम करेंगे.’’उत्तर कोरिया मई में परमाणु परीक्षण स्थल कर देगा बंद

प्योंगयोंग की सरकारी मीडिया ने कहा कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन के बीच हुई अंतर-कोरियाई ‘ ऐतिहासिक ’ शिखर वार्ता ने एक नए युग के लिए मार्ग प्रशस्त किया है. उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने कहा ‘‘ ऐतिहासिक वार्ता ने राष्ट्रीय सुलह, एकता, शांति एवं समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत की है. ’’

दस्तावेजों में दोनों नेताओं ने इस बात की पुष्टि की कि ‘‘परमाणु मुक्त कोरियाई प्रायद्वीप का साझा लक्ष्य पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के जरिए ही पूरा हो सकता है.’’
भारत ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात का स्वागत किया है. भारत ने कहा कि वह कोरिया प्रायद्वीप में स्थायी शांति लाने के प्रयासों का समर्थन करता है. एक बयान में विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि यह मुलाकात दोनों देशों के बीच तनाव को कम करेगा और स्थायी शांति तथा सुलह की राह तैयार करेगी.

 
 
 
 

Related Articles

Back to top button